पंजाब04नवम्बर24*कलियुगी बेटे ने मां पर किया चाकू से हमला
अबोहर, 04 नवंबर (शर्मा/सोनू):अबोहर के नई आबादी निवासी एक युवक ने बीती रात अपनी ही मां पर चाकू से हमला कर उसे बुरी तरह से लहुलुहान कर दिया। जिसे उसके भाई मनीश व पडोसी दुकानदार ने ही अस्पताल भर्ती करवाया। उपचाराधीन ज्योति पत्नी परविंदर नई आबादी गली नंबर 6 ने बताया कि उसका बेटा चिटटे का आदी है और वे उसे दो बार नशा मुक्ति केन्द्र में दाखिल करवा चुके हैं लेकिन वह नशा करने से बाज नहीं आता और आए दिन लोगों से लडाई झगडा करता है। कल देर शाम उसका बेटा कुणाल पडोस स्थित जगदीश शर्मा की दुकान पर सामान ऊधार लेने के लिए गया जहां पर जगदीश की पत्नी दुकान पर मोजूद थी जिसने उसे ऊधार सामान देने से मना करते हुए कहा कि उसकी मां ने उसे सामान देने से मना किया है। इसी बात से रोषित होकर युवक ने पहले दुकान में पत्थराव किया, जब बाद में जगदीश शर्मा व उसकी पत्नी जयोति के घर उसे उलाहना देने गए तो वहां मौजूद कुणाल ने तैश में आकर चाकू से अपनी मं पर वार करने शुरू कर दिए जिससे उसका हाथ बुरी तरह से कट गया। इसके बाद पडोसियों ने उसे छुडवाया और तुरंत अस्पताल भर्ती करवाया जहां डाक्टरों के अनुसार उसके हाथ पर पाचं टांके आए हैं।
इधर मौके पर मौजूद जगदीश शर्मा ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर रोष जताते हुए कहा कि घटना के समय उन्होंने 112, सिटी टू और यहां तक कि डीएसपी को भी फोन किया लेकिन करीब एक घंटे तक कोई पुलिस वाला नहीं पहुंचा। उन्होनें बताया कि उक्त युवक बहुत खुंखार है जो कि इससे पहले अपने ही भाई गुणीत व मौजूदा एमसी को भी हमला कर घायल कर चुका है लेकिन पुलिस उस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही।
फोटो: 4, घायल महिला
—
SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें
Virus-free.www.avast.com
 
 
 
 

 
                   
                   
                  
More Stories
बाँदा31अक्टूबर25*किशोरी से छेड़छाड़, मारपीट में पुलिस पर लापरवाही का आरोप*
लखनऊ31अक्टूबर25*रन फाॅर यूनिटी..सरदार पटेल की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया
लखनऊ31अक्टूबर25*सीएम योगी जी ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।