पंजाब04नवम्बर23*विधायक संदीप जाखड़ की अपील : नहरों में फैंके कचरा और दवाईयां
अबोहर, 04 नवंबर (शर्मा/सोनू): आज पंजकोसी नहर पर चलाये गए सफाई अभियान के दौरान नहर से काफी मात्रा में कचरा व खराबदवाईयों के अलावा सिरंजें व शीशियां मिली। विधायक संदीप जाखड़ ने लोगों से अपील की है कि वह कचरा व खराब दवाईयां, सिरंजे व खाली शीशियां नहरों में न फैंके बल्कि इन्हें किसी अन्य जगह पर दबा दिया जाये। उन्होंने कहा कि नहरी पानी वाटर वकर्स के जरिये हमारे ही घरों तक आता है जिससे यह नुक्सान पहुंचा सकता। हालांकि पानी वाटर वर्कस विभाग द्वारा पानी साफ करके भेजा जाता है लेकिन फिर भी हमें इस ओर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि नहरी पानी शुद्ध होगा तो हमारी फसलें भी अच्छी होंगी। उन्होंने कहा कि कचरे व खराब दवाईयों से पानी दूषित हो जाता है जिससे फसलों पर विपरीत असर पड़ता है। इस मौके पर संजय जाखड़, दविंद्र सरपंच रामकोट, महेंद्र खैरवा पूर्व सरपंच पंजकोसी, भारत लाल खैरवा, बलवीर सिंह दानेवाला पूर्व चेयरमैन, राजेंद्र जाखड़ पूर्व पंच, राजपाल जाखड़ किलियांवाली, बलराज जाखड़, चंद्रसिंह रामगढिीया दानेवाला, शालू जाखड़, भूलचंद खेरवा, दर्शन सिंह रामगढिय़ा, रणजीत भुल्लर, सुभाष खैरवा पंच, अनील सेवटा, भगवान सिंह दानेवाला, रोहित, विजय धमीजा दिवानखेड़ा,जगदीश मान मानधनीया पूर्व जिला परिषद् मैंबर, मनीष पूनीया, सुरेंद्र शर्मा, निशान जाखड़ प्रधान कोआप्रेटिव सोसायटी, पप्पू सेठ आदि मौजूद थे।
फोटो: 4, नहर से निकाला गया कचरा दिखाते विधायक संदीप जाखड़।
—
SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें
More Stories
हरदोई1जुलाई25*मोहर्रम जुलूस को लेकर पिहानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी: सीओ और कोतवाल ने किया रूट का निरीक्षण,
अयोध्या1जुलाई25*रुदौली तहसील में अधिवक्ता सभागार में मनाया गया अखिलेश यादव का जन्मदिन
मथुरा1जुलाई25*बच्चा चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी व अपहृत बच्ची की सकुशल बरामदगी ।*