पंजाब03सितम्बर*बारिश से तहसील कम्पलैक्स हुआ पानी-पानी, लोग परेशान
अबोहर, 3 सितंबर (शर्मा): स्थानीय तहसील कम्पलैक्स अबोहर में आज शुक्रवार हुई बरसात ने सीवरेज बोर्ड व प्रशासन की पोल खोलकर रखी दी। सीतो रोड पर सड़क का निर्माण कार्य जारी है। इसी के साथ सीवरेज की पाईपें भी डाली हुई हैं मगर पानी की निकासी न होने के कारण तहसील कम्पलैक्स व कोर्ट कम्पलैक्स में लोगों को गंदे पानी से गुजर कर कोर्ट कम्पलैक्स में जाना पड़ा। इसके अलावा वकीलों को भी परेशानी का सामाना करना पड़ा। एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय व सांझ केंद्र में काम से आये लोगों को भी भारी परेशानी हुई। लोगों ने मांग की है कि तहसील कम्पलैक्स में सीवरेज समस्या को हल किया जाये ताकि बरसाती पानी की निकासी हो सके। इस रोड पर सड़क तो बन चुकी है लेकि सीवरेज की समस्या को नहीं सुधारा गया है।
फोटो:2, तहसील कम्पलैक्स में भरा पानी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
अयोध्या 4दिसम्बर 25*अधिवक्ता की बहस के बाद कोर्ट ने घर में घुसकर छेड़छाड़ के आरोपी को किया बा इज्जत बरी
नई दिल्ली 4दिसम्बर 25*अंतर्राष्ट्रीय कम्युनिस्ट नेता कामरेड हरकिशन सिंह सुरजीत जी की 17वीं पुण्यतिथि पर विशेष श्रद्धांजलि
*सुल्तानपुर 04सितम्बर 25*कोतवाली देहात की कमान धर्मवीर सिंह को,बंधुआ कलां का चार्ज प्रमोद कुमार के हवाले