पंजाब03सितम्बर*बारिश से तहसील कम्पलैक्स हुआ पानी-पानी, लोग परेशान
अबोहर, 3 सितंबर (शर्मा): स्थानीय तहसील कम्पलैक्स अबोहर में आज शुक्रवार हुई बरसात ने सीवरेज बोर्ड व प्रशासन की पोल खोलकर रखी दी। सीतो रोड पर सड़क का निर्माण कार्य जारी है। इसी के साथ सीवरेज की पाईपें भी डाली हुई हैं मगर पानी की निकासी न होने के कारण तहसील कम्पलैक्स व कोर्ट कम्पलैक्स में लोगों को गंदे पानी से गुजर कर कोर्ट कम्पलैक्स में जाना पड़ा। इसके अलावा वकीलों को भी परेशानी का सामाना करना पड़ा। एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय व सांझ केंद्र में काम से आये लोगों को भी भारी परेशानी हुई। लोगों ने मांग की है कि तहसील कम्पलैक्स में सीवरेज समस्या को हल किया जाये ताकि बरसाती पानी की निकासी हो सके। इस रोड पर सड़क तो बन चुकी है लेकि सीवरेज की समस्या को नहीं सुधारा गया है।
फोटो:2, तहसील कम्पलैक्स में भरा पानी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*