पंजाब03नवम्बर23*लूटपाट व मारपीट के आरोपी अमन कुमार को जेल भेजा
अबोहर, 3 नवंबर (शर्मा/सोनू): र नार्कोटिक्स रेंज सैल के डीएसपी अतुल सोनी की टीम व नगर थाना के प्रभारी सुनील कुमार, चौकी सीडफार्म के प्रभारी हरमेश कुमार, एएसआई बलकरण सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने कई मामलों में भगौड़ा आरोपी अमन कुमार पुत्र रवि कुमार वासी संतनगरी अबोहर को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
नगर थाना के प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि अमन कुमार पुत्र रवि कुमार के खिलाफ लूटपाट व एनडीपीएस एक्ट, इरादा कत्ल व कई मामलों में भगौड़ा था। पुलिस ने उसे आज उसे काबू किया है। उसके खिलाफ 14 के करीब मामले दर्ज हैं जिसमें तीन मामलों में अमन कुमार को काबू किया गया है।
फोटो : 6, पुलिस पार्टी व आरोपी
More Stories
मथुरा 04.07.25* हत्या के प्रयास में वांछित चल रहे अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
कानपुर देहात4जुलाई25*राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बारा में निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण*
सोनभद्र4जुलाई25*बाइक सवार व्यक्ति को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली।