पंजाब03जुलाई23*इलाके में सुख शांति के लिए पंचमुखी बाला जी मंदिर में हवनयज्ञ व अटूट लंगर करवाया गया।
अबोहर से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक।
अबोहर, 03 जुलाई (शर्मा/सोनू): नई आबादी गली नं. 0 में स्थित पंचमुखी बाला जी मंदिर में ईलाके की सुख शांति के लिए आज पूर्णमासी पर हवनयज्ञ करवाया गया। इस अवसर पर बाला जी को भोग लगाकर अटूट लंगर लगाया गया। मंदिर के पुजारी पप्पू शर्मा, समाजसेवी व अग्रवाल सभा के पूर्व प्रधान आनंद कांसल, सोनू स्वामी, गर्ग परिवार व अन्य लोग मौजूद थो। सभी ने हवनयज्ञ में आहूति दी। हवनयज्ञ के उपरांत बाला जी को भोग लगाया गया व अटूट लंगर लगाया गया। इस पंचमुखी धाम में संकट निवारे जाते हैं।
फोटो:1, हवनयज्ञ करते पुजारी व समाजसेवी।

More Stories
वाराणसी28अक्टूबर25*हिमांशु नागपाल को वाराणसी का नगर आयुक्त बनाया गया है
मिर्जापुर28अक्टूबर25* कमिश्नर IAS बालकृष्ण त्रिपाठी का तबादला
मुम्बई28अक्टूबर25*सोने की कीमत पिछले 8 दिनों में 10,420 रुपए घटकर आज 1,19,164 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गई है।