पंजाब03जनवरी24*गुरूद्वारा साहिब में चोरी करने वाले जगसीर सिंह उर्फ जग्गी को जेल भेजा
अबोहर, 03 जनवरी (शर्मा/सोनू) : नगर थाना के प्रभारी सुनील कुमार, सीडफार्म चौकी के प्रभारी हिमेश कुमार ने गुरूद्वारा साहिब में चोरी करने वाले आरोपी जगसीर सिंह उर्फ जग्गी पुत्र रणजीत सिंह वासी नजदीक सतकबीर स्कूल पंजपीर टिब्बा अबोहर को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया।
जानकारी अनुसार नगर थाना के प्रभारी सुनील कुमार, सीडफार्म चौकी के प्रभारी हिमेश कुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने ढाणी कड़ाका सिंह गुरूद्वारा की गुलक से पैसे चोरी करने वाले जगसीर सिंह उर्फ जग्गी पुत्र रणजीत सिंह वासी नजदीक सतकबीर स्कूल पंजपीर टिब्बा अबोहर को काबू किया था।
फोटो:2, पुलिस पार्टी व आरोपी।
More Stories
अमेठी04फरवरी25*अयोध्या में दलित बेटी के साथ रेप का मामला
भोपाल04फरवरी25*MP में सरकारी स्कूलों के 7,900 छात्रों को बुधवार को मिलेगी स्कूटी
Delhi Election:4फरवरी25*पुलिस का इस्तेमाल कर हो रही गुंडागर्दी, चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद क्या बोले केजरीवाल?