पंजाब03अक्टूबर*सुशील सियाग की माता लक्ष्मी देवी की आत्मिक शांति हेतू पाठ का भोग डाला गया
अबोहर, 03 अक्तूबर (शर्मा/सोनू/चुघ/जगदीश शर्मा/सुरेन्द्र शर्मा): सरपंच यूनियन ब्लॉक अबोहर के पूर्व अध्यक्ष सरपंच सुशील सियाग तथा आशीष सियाग की माता लक्ष्मी देवी का गत दिनों निधन हो गया था। उनकी आत्मिक शांति हेतू रस्म पगड़ी आज गांव ढींगा वाली पर संपन्न हुई। इस मौके पर सुशील सियाग व उनके परिवार के साथ विधायक संदीप जाखड़ ने शोक व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक अर्जुन सिंह सियाग, रविकांत रिणवा, नीरज गोदारा, सुखवंत सिंह बराड़ खिप्पांवाली, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के परिवार से रवि कुमार चौटाला के अलावा सरपंच, पंच व अन्य रिश्तेदारों ने भी पहुंच कर शोक जताया।
फोटो:3, शोक व्यक्त करने पहुंचे संदीप जाखड़ व अन्य।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*