November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब02सितम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से पंजाब की खास खबरे

पंजाब02सितम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से पंजाब की खास खबरे

[02/09, 5:28 PM] Sn Sharma Punjab: शुक्रवार को श्रीगंगानगर, अबोहर मलोट बठिण्डा गाडिय़ों का रूट 12 से 5 बजे तक बंद रहेगा
अबोहर, 2 सितंबर (शर्मा): रेलवे द्वारा ट्रेकों का ठीक करने का कुछ काम चला रहा है। बल्लुआना स्टेशन के निकट निर्माण कार्य के चलते कुछ गाडिय़ों के रूट बंद रहेंगे। जिसके चलते श्रीगंगानगर, अबोहर, मलोट बठिण्डा के बीच चलने वाली गाडिय़ां शुक्रवार 3 अगस्त सुबह 12 बजे से 5 बजे तक की गाडिय़ां बंद रहेंगी। स्टेशन मास्टर ने बताया कि पैसेंजर अम्बाला, अम्बाला एक्सप्रैस के अलावा बठिण्डा से गंगानगर के बीच चलने वाली गाडिय़ां भी बंद रहेंगी।
फोटो:7 रेलवे ट्रेक व टे्रन (फाईल फोटो)


SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें
[02/09, 5:28 PM] Sn Sharma Punjab: नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर, 2 सितंबर (शर्मा): थाना खुईयांसरवर के प्रभारी अमरिंद्र सिंह, चौकी कल्लरखेड़ा के प्रभारी प्रगट सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर ले जाने व बलात्कार करने वाले आरोपी आकाशदीप बुट्टर पुत्र काला सिंह वासी सज्जनवाला तहसील पदमपुर जिला गंगानगर को पुलिस ने काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को पुलिस रिमांड के बाद न्यायाधीश मैडम रूबीना जोसन की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उसे जेल भेज दिया है। पुलिस ने लड़की को पहले बरामद कर उसकी मां के हवाले कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार लड़की की माता के बयानों के आधार पर मुकदमा नं. 87, 30.06.2021 भांदस की धारा 363, 366ए के तहत उसकी नाबालिग लड़की को भगाने वाले आकाशदीप बुट्टर पुत्र काला सिंह वासी सज्जनवाला तहसील पदमपुर जिला गंगानगर के खिलाफ मामला दर्ज किया था। लड़की बरामद होने के बाद सिविल अस्पताल में मेडीकल करवाया गया। मेडीकल रिपोर्ट के बाद धारा 376 व पोस्को एक्ट की बढ़ौतरी की गई। लड़की के 164 के बयान अदालत में करवाए गए व परिजनों के हवाले किया गया।
फोटो:5, पुलिस पार्टी व आरोपी
[02/09, 5:28 PM] Sn Sharma Punjab: दो पेटी राजस्थान शराब आरोपी काबू, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 2 सितंबर (शर्मा): फिरोजपुर के आईजी जतिंद्र सिंह औलख, फाजिल्का के एसएसपी दीपक हिलौरी के दिशा निर्देशों पर एसपीडी अजय राज सिंह, एसपी हैडक्वाटर मनविंद्र सिंह, डीएसपी अबोहर राहुल भारद्वाज, डीएसपी बल्लुआना अवतार सिंह, डीएसपी क्राईम एंड वूमैन गुरमीत सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना खुईयांसरवर के प्रभारी अमरिंद्र सिंह, चौकी प्रभारी पटीसदीक बलवीर सिंह व हैडकांस्टेबल जगजीत व अन्य पुलिस पार्टी वरियामखेड़ा की तरफ जा रही थी कि खास मुखबिर ने सूचना दी कि पवन कुमार पुत्र सुखराम वासी वरियामखेड़ा राजस्थान से शराब लाकर बेचने का काम करता है। अगर इसे काबू किया जाये तो इससे भारी मात्रा में शराब बरामद हो सकती है। पुलिस ने मौके पर छापा मारा और आरोपी से 92 पऊए राजस्थानी बरामद किये। आरोपी को न्यायाधीश मैडम रूबीना जोसन की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
फोटो: 6 पुलिस पार्टी व आरोपी
[02/09, 5:28 PM] Sn Sharma Punjab: पोस्त सहित पकड़ी गई महिला को रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर, 2 सितंबर (शर्मा):साढ़े 3 किलो पोस्त सहित पकड़ी गई महिला गुरमीत कौर उर्फ जीतू को एक दिन के पुलिस रिमांड के बाद न्यायाधीश लखबीर सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
जानकारी अनुसार नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, सबइंस्पैक्टर दर्शन सिंह व अन्य पुलिस पार्टी गुरूद्वारा नानकसर ठाठ कंधवाला रोड पर जा रहे थे कि सामने से एक महिला संदिग्ध अवस्था में आती दिखाई दी। महिला कांस्टेबल ने उसे रोककर तलाशी ली तो उसके बैग में से साढ़े 3 किलो पोस्त बरामद हुआ। पकड़ी गई महिला की पहचान गुरमीत कौर उर्फ जीतू पत्नी भोला सिंह वासी सराभा नगर पक्का सीडफार्म अबोहर के रूप में हुई। महिला के खिलाफ नगर थाना 2 में मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया जहां से उसे पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया था। रिमांड के बाद उसे अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
फोटो:4, पुलिस पार्टी व आरोपी महिला
[02/09, 5:28 PM] Sn Sharma Punjab: ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों के काटे गए चालान
अबोहर, 2 सितंबर (शर्मा): फिरोजपुर के आईजी जतिंद्र सिंह औलख, फाजिल्का के एसएसपी दीपक हिलौरी के दिशा निर्देशों पर एसपीडी अजय राज सिंह, एसपी हैडक्वाटर मनविंद्र सिंह, डीएसपी अबोहर राहुल भारद्वाज, डीएसपी बल्लुआना अवतार सिंह, डीएसपी क्राईम एंड वूमैन गुरमीत सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अबोहर के ट्रैफिक प्रभारी भूपिंद्र सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ सुधीर सुनील सिनेमा के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों के चालान काटे। ट्रैफिक प्रभारी ने लोगों से अपील की है कि अपने वाहनों पर नंबर प्लेट जरूर लगाएं। अबोहर में बढ़ रही चोरियों को रोकने के लिए पुलिस का सहयोग करें। अपने घरों व प्रतिष्ठानों के बाहर सीसीटीवी कैमरें लगाएं ताकि चोरों की पहचान हो सके। उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करता है तो उसे बख्शा नहीं जायेगा।
फोटो:3, चालान काटती ट्रैफिक पुलिस।
[02/09, 5:28 PM] Sn Sharma Punjab: हिमानी व हरमन ने जन्माष्टमी पर राधा बनकर प्रथम स्थान हासिल किया
अबोहर, 2 सितंबर (शर्मा): गली नं. 11 कुम्हारा वाली निवासी निक्कु रहेजा व माता नेहा की पुत्रियों हिमानी व हरमन ने स्कूल में जन्माष्टमी पर करवाए गए ड्रैस प्रतियोगिता में राधा बनकर प्रथम स्थान हासिल किया है। दोनों बच्चियों को स्कूल संचालकों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
फोटो:2, हिमानी व हरमन राधा की वेशभूषा में।
[02/09, 5:28 PM] Sn Sharma Punjab: शराब ठेके पर डकैती व फायरिंग करने वाले तीन आरोपी काबू
अबोहर, 2 सितंबर (शर्मा): थाना बहावववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, चौकी बजीतपुर भोमा के प्रभारी दविंद्र सिंह ने गांव रामपुरा के ठेके पर लूटपाट तथा सेलमेन पर फायरिंग करने वाले तीन आरोपियों विजय कुमार उर्फ काली पुत्र मदन लाल वासी खुब्बन, सुभाष कुमार उर्फ सावला पुत्र रामेश्वर वासी खैरपुर हालाबाद मोढ़ीखेड़ा, हेमंत कुमार पुत्र अंग्रेज कुमार वासी खुब्बन को काबू करने में सफलता हासिल की है। दो आरोपी विजय कुमार व सुभाष को न्यायाधीश राजन अनेजा की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है जबकि तीसरा आरोपी हेमंत कुमार को नाबालिग होने के कारण ज्वैलाईन कोर्ट फाजिल्का में पेश किया गया। मिली जानकारी के अनुसार वीरेस कुमार पुत्र महिंद्र सिंह वासी कुतुबपुर थाना किशनी जिला मेनपुरी हालाबाद रामपुरा नारायणपुरा जो ठेके पर सेलमेन का काम करता है। 31.08.2021 को ठेके पर तीन युवक आये। उन्होंने उस पर गोली चलाई और ठेके का कैश लूटकर चले गये। पुलिस ने इस मामले में वीरेस कुमार के बयानों के आधार पर थाना बहाववाला पुलिस ने मुकदमा नं. 124, 31.08.2021 भांदस की धारा 392, 307, 34 आईपीसी 25, 27, 54 आम्र्ज एक्ट के तहत विजय कुमार उर्फ काली पुत्र मदन लाल वासी खुब्बन, सुभाष कुमार उर्फ सावला पुत्र रामेश्वर वासी खैरपुर हालाबाद मोढ़ीखेड़ा, हेमंत कुमार पुत्र अंग्रेज कुमार वासी खुब्बन के खिलाफ मामला दर्ज किया। चौकी बजीतपुर भोमा प्रभारी दविंद्र सिंह 20 घंटे में तीनों आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि इन्हें पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी।
फोटो:1, आरोपी व पुलिस पार्टी।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.