September 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब02मई2023*रेलवे थाना के प्रभारी दर्शन सिंह इंस्पैक्टर बने

पंजाब02मई2023*रेलवे थाना के प्रभारी दर्शन सिंह इंस्पैक्टर बने

पंजाब02मई2023*रेलवे थाना के प्रभारी दर्शन सिंह इंस्पैक्टर बने
अबोहर, 02 जून (शर्मा/सोनू): पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह व पंजाब पुलिस के प्रमुख डीजेपी गौरव यादव द्वारा ईमानदारी व पूरी निष्ठा से डयूटी देने वाले पुलिस कर्मचारियों को तरक्की प्रदान करने का निर्णय लिया गया था जिसके तहत रेलवे पुलिस के स्पैशल डीजेपी द्वारा अबोहर रेलवे थाना प्रभारी दर्शन सिंह को इंस्पैक्टर बनाने का नियुक्ती पत्र जारी किया। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद डीएसपी रेलवे जतिंद्र सिंह बावा ने उन्हें इंस्पैक्टर बनने की बधाई दी। इस अवसर पर दर्शन सिंह को तीसरा स्टार लगागर मुंह मीठा करवाया गया। इसी के साथ नगर थाना 2 के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरचरण सिंह को तीसरा स्टार लगने पर बधाई दी व मुंह मीठा करवाया गया। उनके साथ एएसआई कुलवंत सिंह, एएसआई बधावा सिंह, एएसआई सुरिंद्र सिंह, एएसआई भजन लाल, एएसआई जीतराम, हैडकांस्टेबल मैडम ऊषा रानी ने उन्हें इंस्पैक्टर बनने की बधाई दी। इस अवसर पर लड्डू बांटे गए।
फोटो : 6, दर्शन सिंह को इंस्पैक्टर बनने पर तीसरा स्टार लगाते अधिकारी।

Taza Khabar