पंजाब02मई2023*इंस्पैक्टर जालंधर सिंह सहित 8 कर्मचारी हुए सेवानिवृत
एसएसपी ने स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
अबोहर, 02 जून (शर्मा/सोनू): जिला फाजिल्का के एसएसपी मैडम अवनीत कौर सिद्धू, एसपी हैडक्वाटर मोहन लाल, डीएसपीडी सुखविंद्र सिंह व डीएसपी बल्लुआना देहाती ए डी सिंह द्वारा सेवानिवृत हुए इंस्पैक्टर जालंधर, एएसआई मनजीत सिंह सिटी 2, एएसआई कुलवंत सिंह, एएसआई दयालचंद सहित अन्य कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। एसएसपी अवनीत कौर सिद्धू ने कहा कि सेवानिवृत कर्मचारियों ने अपनी डयूटी पूरी ईमानदारी से निभाई व डिपार्टमैंट का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने सेवानिवृत कर्मचारियों अच्छे भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।
सदर थाना अबोहर के एएसआई दयालचंद व होमगार्ड जवान रणदीप कुमार के सेवानिवृत होने पर डीएसपी देहाती ए.डी. सिंह, सदर थाना के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरमीत सिंह, मुंशी मनप्रीत सिंह, सबइंस्पैक्टर जसविंद्र सिंह, एएसआई कुलदीप सिंह व अन्य कर्मचारियों ने विदाई पार्टी दी। इस मौके पर एएसआई दयाल चंद के जीजा वरिंद्र कुमार, बेटा सुखदेव राज, भांजा हारूष कुमार, अमन कम्बोज व अन्य रिश्तेदार मौजूद थे। महिला पुलिस कर्मचारियों ने भी स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया।
फोटो:4, सेवानिवृत कर्मचारियों को विदाई देते एसएसपी व अन्य
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ31अगस्त25*प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों के लिए लिखी पुस्तक *”इंडियन पॉलिटी”* का राजधानी में विमोचन.
पूर्णिया बिहार31अगस्त25* प्रधानमंत्री के संभावित भ्रमण के मद्देनजर डीएम ,एसपी की पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक
पूर्णिया बिहार31अगस्त25*रियल एस्टेट की दुनिया में सीमांचल को नई पहचान दिलाने वाला पनोरमा ग्रुप का दसवां योमें ज़श्न।