April 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब02जुलाई*मलोट रोड गांधी पंप वाली गली विकास होने के बावजूद हुई पानी-पानी

पंजाब02जुलाई*मलोट रोड गांधी पंप वाली गली विकास होने के बावजूद हुई पानी-पानी

पंजाब02जुलाई*मलोट रोड गांधी पंप वाली गली विकास होने के बावजूद हुई पानी-पानी
अबोहर, 02 जुलाई (शर्मा/सोनू): शहर में करोड़ों रूपये के विकास कार्य करवाये गये हैं। इससे शहर के हालात पहले से बेहतर हुए हैं। गत दिवस आई बरसात का पानी लगभग हर क्षेत्र से आसानी से निकल गया लेकिन सीवरेज बोर्ड व नगर निगम की लापरवाही के कारण मलोट रोड गांधी पंप वाली गली विकास कार्य होने के बावजूद पानी से लबालब हो गई। सीवरेज बोर्ड के कर्मचारियों की नालायकी के कारण गली से बरसात का पानी निकला ही नहीं और लोगों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा। इस गली में प्रशासन से लॉकिंक टाईल सडक़ बनाई गई है और उससे पहले सीवरेज विभाग द्वारा सीवरेज सिस्टम भी डाला था लेकिन लेवलिंग सही न होने के कारण सारा पानी सडक़ पर ही जमा हो गया। लोगों ने नगर निगम प्रशासन व सीवरेज बोर्ड से मांग की है कि सीवरेज का लेवल सही कर पानी की निकासी करवाई जाये।
फोटो:5, गली में भरा पानी व गुजरते लोग।

About The Author

Taza Khabar