पंजाब01मई23*मोर्निंग लॉफ्टर योगा क्लब ने 5वें स्थापना दिवस लगाया ब्लड चैकअप कैम्प
अबोहर, 01 मई (शर्मा/सोनू): मोर्निंग लॉफ्टर योगा क्लब ने अपने 5वें स्थापना दिवस पर गली नं.6 पटेल पार्क अबोहर में नि:शुल्क ब्लड चैकअप कैम्प लगाया जहां सैंकड़ों ने लोगों के ब्लड की जांच की गई। कार्यक्रम के मुख्यातिथि नगर निगम के मेयर विमल ठठई, व आप पार्टी के अबोहर हल्का प्रभारी दीप कम्बोज व होम्योपैथिक कॉलेज के डॉ. राजिंद्र गिरधर, एडवोकेट देसराज कम्बोज थे। इस मौके पर योगा कैम्प भी लगाया गया। मुख्यातिथि विमल ठठई ने कहा कि क्लब के कार्य सराहनीय है। एडवोकेट देसराज कम्बोज ने कहा कि नियमित योग करने से बिमारियां नहीं लगती। हमें हर रोज योगा करना चाहिए। दीप कम्बोज व डॉ. राजिंद्र गिरधर ने कहा कि वह क्लब को हर संभव सहयोग करेंगे। क्लब के इंचार्ज डॉ. पाल मदान ने उपस्थित लोगों को योग क्रियाओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान सैंकड़ों लोगों ने योगासन सीख कर उनका लाभ उठाया। डॉ. पाल मदान ने बताया कि अब तक क्लब लगभग दो हजार मैंबर बन चुके हैं। जल्द ही इसे रजिस्टर्ड करवाया जायेगा। अंत में मुख्यातिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
फोटो:6, कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यातिथि व अन्य लोग।
—
SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें

More Stories
लखनऊ29अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बुलन्दशहर29अक्टूबर25*उद्योगपति परिवार की बहू एसएसपी ऑफिस पहुंची,
पूर्णिया बिहार 29 अक्टूबर25* कस्बा विधानसभा में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की सभी मे उमड़ा जनसैलाब।