पंजाब01फरवरी22*बल्लुआना विधानसभा क्षेत्र संयुक्त किसान मोर्चा के उम्मीदवार राम कुमार मेघ, अकाली दल अमृतसर के उम्मीदवार सुरिंद्र खालसा ने नामांकन दाखिल किया
अबोहर, 01 फरवरी (शर्मा): बल्लुआना विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आज अंतिम तारखी थी। आज संयुक्त किसान मोर्चा के उम्मीदवार रामकुमार मेघ वासी कुलार ने अपने वकील सफल हरप्रीत व एडवोकेट शंकर लाल के माध्यम से नामांकन पत्र भरा। इसी के साथ अकाली दल अमृतसर (सिमरनजीत सिंह मान ग्रुप)के उम्मीदवार सुरिंद्र खालसा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके अलावा आजाद उम्मीदवारों ने भी अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर एडवोकेट मैडम अमनदीप कौर उम्मीदवारों के वकील के तौर पर मौजूद थी। बल्लुआना से चुनाव अधिकार विक्रमजीत सिंह शेरगिल ने नामांकन पत्र लिए। बल्लुआना डीएसपी अवतार सिंह द्वारा इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये। इस मौके पर थाना बहाववाला के प्रभारी गुरविंद्र कुमार, सदर थाना के प्रभारी मैडम इंद्रजीत कौर, रीडर जसबीर सिंह अन्य पुलिस पार्टी मौजूद थी। कोरोना नियमों का पालन किया गया। अबोहर किसान नेता इंद्रजीत बजाज ने बताया कि समूह किसान मोर्चा पार्टी द्वारा बल्लुआना क्षेत्र में रामकुमार मेघ को मौका दिया गया है। पूरा किसान मोर्चा से अपील है कि वह रामकुमार मेघ का सहयोग करें।
फोटो:4, नामांकन दाखिल करते उम्मीदवार।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
पटना6जुलाई25*चुनाव आयोग के खिलाफ इंडिया ब्लॉक ने 9 जुलाई को बिहार बंद का आह्वान किया है.
बिहारीगढ़6जुलाई25*दोपहर में दून हाईवे पर मोहण्ड के जंगल में छुट्टी के दिन जाम लगने से राहगीर परेशान…*
लखनऊ6जुलाई25*राजधानी लखनऊ में फर्जी NSG कमांडो को किया गया गिरफ़्तार!!