July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब01फरवरी22*जिला परिषद् मैंबर हवा सिंह पूनिया ने अकाली दल के लिए मांगे वोट

पंजाब01फरवरी22*जिला परिषद् मैंबर हवा सिंह पूनिया ने अकाली दल के लिए मांगे वोट

पंजाब01फरवरी22*जिला परिषद् मैंबर हवा सिंह पूनिया ने अकाली दल के लिए मांगे वोट
अबोहर, 01 फरवरी (शर्मा): बल्लुआना विधानसभा अकाली दल बसपा के सांझे उम्मीदवार पृथ्वीराज मेघवाल के समर्थन में जिला परिषद् मैंबर हवा सिंह पूनिया अपने अन्य साथियों के साथ बल्लुआना क्षेत्र में मीटिंग की और अपील की कि वह अकाली दल को मतदान कर विजय बनाएं। उन्होंने कहा कि बल्लुआना क्षेत्र में कांग्रेस ने विकास कार्य नहीं करवाया बल्कि कुछ लोगों के राशन कार्ड भी काट दिए। इसके अलावा कई लोगों की पैंशन भी काट दी गई हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि आने वाले विधानसभा चुनावों में अकाली प्रत्याशी को जिता कर विधानसभा में भेजे। कांग्रेस पार्टी द्वारा कई लोगों पर झूठे पर्चे दर्ज करवाये गये हैं। सरकार बनने पर इन मामलों की जांच की जायेगी।
फोटो:2, उपस्थिति को सम्बोधित करते हवा सिंह पूनिया।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.