पंजाब01दिसम्बर*50 ग्राम हैरोइन सहित पकड़ी गई महिला को रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर, 01 दिसंबर (शर्मा/सोनू): थाना बोदीवाला खुईखेड़ा के प्रभारी सचिन, एएसआई अंग्रेज सिंह ने 50 ग्राम हैरोइन व ड्रग मनी सहित पकड़ी गई महिला रमनदीप कौर पुत्री बेअंत सिंह वासी आजमवाला को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
जानकारी अनुसार थाना बोदीवाला खुईखेड़ा के प्रभारी सचिन, एएसआई अंग्रेज सिंह, महिला पुलिस पार्टी ने गांव आजमवाला छापा मारकर एक महिला रमनदीप कौर पुत्री बेअंत सिंह वासी आजमवाला 50 ग्राम हैरोइन व 16 हजार 800 रूपये ड्रग मनी सहित काबू किया था।
फोटो: 3, पुलिस पार्टी व आरोपी महिला।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
अयोध्या2ओO *टेढ़ी बाजार से पोस्ट ऑफिस तक मार्ग होगा चौड़ा*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *बरिया घाट पर कांवरियों को 19 जुलाई को शाम 4:00 बजे से किया जाएगा नाश्ते का वितरण*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *तहसील सदर में कुल 14 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई*