पंजाब01अप्रैल*10 ग्राम हैरोइन सहित बोहड़ सिंह पुत्र अवतार सिंह काबू, जेल भेजा
अबोहर, 1 अप्रैल (शर्मा): सीआईए स्टाफ अबोहर-2 के प्रभारी सज्जन कुमार, एएसआई सोमप्रकाश शर्मा ने 10 ग्राम सहित पकड़े गए आरोपी बोहड़ सिंह पुत्र अवतार सिंह वासी पक्कासीडफार्म को पुलिस रिमांड के बाद न्यायाधीश हरप्रीत सिंह अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि सीआईए स्टाफ अबोहर-2 के प्रभारी सज्जन कुमार, एएसआई सोमप्रकाश शर्मा व अन्य पुलिस पार्टी दौराने गश्त लिंक रोड सीडफार्म की तरफ जा रहे थे कि सामने से एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में आते दिखाई दिया। जब उसे रोककर तलाशी ली तो उसे 10 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। आरोपी की पहचान बोहड़ सिंह पुत्र अवतार सिंह वासी पक्कासीडफार्म के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ नगर थाना अबोहर में मामला दर्ज किया गया। आरोपी के खिलाफ पहले भी कई मामले चल रहे हैं
फोटो 5: पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*अफजाल की हत्या एक साजिश, 25 लाख मुआवजा की मांग : पूर्व विधायक आलम
पूर्णिमा बिहार 14 जनवरी 26* किलकारी, पूर्णिया में धूमधाम से मनाया गया पतंग उत्सव। …
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * देश राज्यों की बड़ी खबरें। …