पंजाब 7 जून 2024* सीतोगुन्नो पंचायत के सरपंच धर्मवीर ने 138 का केस संदीप के खिलाफ दायर किया था, अदालत ने किया केस को खारिज
एडवोकेट विवेक गुलबधर, राजिंद्रपाल सिंह व सोनीश डोडा की दलीलें सुनने के बाद संदीप को किया बरी
अबोहर, 06 जून (शर्मा): अबोहर सब डिवीजन के न्यायाधीश सुखमनदीप सिंह की अदालत में 138 चैक बाऊंस के केस में संदीप कुमार पुत्र साहब वासी सीतोगुन्नो के वकील विवेक गुलबधर, राजिंद्रपाल सिंह व सोनीश डोडा ने अपनी दलीलें पेश की। दूसरी ओर शिकायतकर्ता सीतोगुन्नो पंचायत के सरपंच धर्मवीर के वकील ने अपनी दलीलें पेश की। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद एडवोकेट विवेक गुलबधर, राजिंद्रपाल सिंह व सोनीश डोडा की दलीलों को मद्देनजर रखते हुए संदीप कुमार को सबूतों के अभाव में बरी किया। गौरतलब है कि संदीप कुमार पुत्र साहब राम ने गांव सीतोगुन्नो की जमीन ठेके पर ली थी और 11 लाख 26 हजार रूपये का चैक दिया था परंतु सुनील कुमार ने कुछ पैसे पंचायत को जमा करवा दिये थे। पंचायत को उसने 9 लाख 66 हजार रूपये देने थे परंतु सरपंच के वकील ने 11 लाख 26 हजार रूपये का केस दायर किया था। एडवोकेट विवेक गुलबधर ने अदालत को बताया कि हमने कुछ रकम पंचायत को दे रखी है लेकिन सरपंच की ओर से 11 लाख 26 हजार रूपये का केस दायर किया है। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलों सुनने के बाद केस को खारिज कर दिया।
फोटो:1, जानकारी देते वकील व संदीप।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कौशाम्बी22नवम्बर24*पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने के बाद रुपया मांगने पर युवकों ने की फायरिंग महिला समेत दो घायल*
पूर्णिया बिहार 22 नवंबर 24*मदरसा शिक्षक बच्चों को शिक्षा न देकर, करवाता है उनसे नौकरी,तेल मालिस।
कानपुर नगर22नवम्बर24*विधानसभा सीसामऊ उपचुनाव मतगणना की तैयारियों का कानपुर पुलिस आयुक्त ने लिया जायजा।*