August 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 6 मार्च 2024* दो पार्टियों का आपसी समझौता कर मामला निपटाया, 17 लाख रूपये वापिस लौटाये

पंजाब 6 मार्च 2024* दो पार्टियों का आपसी समझौता कर मामला निपटाया, 17 लाख रूपये वापिस लौटाये

पंजाब 6 मार्च 2024* दो पार्टियों का आपसी समझौता कर मामला निपटाया, 17 लाख रूपये वापिस लौटाये
एडवोकेट हरप्रीत सिंह व एडवोकेट गोबिंद लाल टुटेजा के प्रयासों सुलझा मामला
अबोहर, 06 मार्च (शर्मा/सोनू): सुखजीत कौर पत्नी सुखवंत सिंह व यादविंद्र कौर पत्नी जसविंद्र सिंह वासी गली नं. 7 बसंत नगर अबोहर ने सतवीर कौर पत्नी मनप्रीत सिंह वासी धरांगवाला को 17 लाख रूपये जमीन खरदीने की साई 28.2.2019 को दी थी। दोनों पार्टियों में आपसी विवाद हो गया। आज सतवीर कौर पत्नी मनप्रीत सिंह के वकील एडवोकेट हरप्रीत सिंह व सुखजीत कौर के वकील गोबिंद लाल टुटेजा ने आज दोनों पार्टियों का समझौता करवा दिया और 17 लाख रूपये वापिस करवाई।
फोटो:3, एडवोकेट हरप्रीत सिंह।

Taza Khabar