January 24, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 04 अक्टूबर 2024* आप नेता व बिजली बोर्ड के समर्थकों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप

पंजाब 04 अक्टूबर 2024* आप नेता व बिजली बोर्ड के समर्थकों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप

पंजाब 04 अक्टूबर 2024* आप नेता व बिजली बोर्ड के समर्थकों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप
अबोहर, 04 एबोहर (शर्मा/सोनू): थाना खुइयांसरवर अबोहर के प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि सदालाल के एबोहर के आधार पर उन्हें आत्महत्या के लिए आप नेता पंकज नरूला, अरविंद शेरा और बिजली बोर्ड के मित्र बलदेव सिंह सहित थाना खुईयां, सरवर, अबोहर पुलिस पर जबरन आत्महत्या का आरोप लगाया गया। कुलबीर सिंह, गुरु अयान सिंह जगतार सिंह, करज सिंह पुत्र कुलबीर सिंह, कुलबीर सिंह पुत्र अमर सिंह के खिलाफ बी शियाओ की धारा 56, 351 (2), 126 (2), 115 (2), 61 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है. सदालाल ने उन्हें बताया कि वह पहले इलेक्ट्रिक बोर्ड में शीशे पर काम करती थी, लेकिन पिछले कुछ समय से उसने काम छोड़ दिया है और अब वह गांव किरायने की दुकान में है। आरोप के अनुसार आप नेता पंकज नरूला, अरविंद शेरा और बिजली बिलबोर्ड के बिल्डर देव सिंह उन पर बिजली मीटर में बिजली गिराने का आरोप हैं और इसके बदले में वे 8 लाख रुपये की मांग करते हैं। इसकी याचिका भी एसपीडी प्रदीप सिंह को दे कर अन्य जांच चल रही है।
सदालाल ने बताया कि ऐसे ही पुराने रिज़ल्ट के कल रहते हुए दो नहर के पास के गाँव के कुछ लोगों ने उन्हें बेइज़्ज़त और ब्लैकमेल करते हुए बेचैन कर दिया। आप नेता व बेल्जियम की ब्लैकमेलिंग से तंग गेंस ही यह कदम उठाया है।
फोटो:3, पीड़ित मरीज़ और आप नेता पंकज नरूला

Taza Khabar