पंजाब 31 मई 2024* अबोहर पैलेस ठेके पर देने के बावजूद नहीं हुआ शुरू, लोग परेशान
प्रशासन की लापरवाही के कारण सरकार को लग रहा लाखों का चूना
अबोहर, 31 मई (शर्मा/सोनू): अबोहर पैलेस पिछले काफी दिनों से ठेके पर देने के बावजूद शुरू नहीं किया गया है जिस कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन की लापरवाही के चलते जहां लोग परेशान है वहीं सरकार को भी लाखों रूपये का चूना लग रहा है। नरसेवा नारायण सेवा के प्रधान राजू चराया, ऑन डॉट कोरियर के संचालक संजय उर्फ राजू व श्री बाला जी मानव सेवा समिति के प्रधान रजत लूथरा ने कहा शहर में लोगों को विवाह, पार्टी, रस्म दहाकों के लिए महंगे दामों पर दूर दराज स्थित पैलेसों का सहारा लेना पड़ता है जिससे आर्थिक परेशानी के साथ-साथ मानसिक परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन द्वारा कुछ माह पहले इस पैलेस की बोली करवा दी गई थी और इसे ठेके पर भी दे दिया था लेकिन अभी तब पैलेस को ठेकेदार को हैंडओवर नहीं किया गया है जिस कारण पैलेस बंद पड़ा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि पैलेस को जल्द से जल्द खुलवाया जाये ताकि लोगों की समस्या हल हो सके।
फोटो:2, बंद पड़ा पैलेस।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
कौशाम्बी 25/11/25* यूपी आजतक न्यूज चैनल कौशाम्बी कई खास खबरें
अयोध्या 25/11/25*बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड यूनिट रौजागांव ने 20-11-2025 तक खरीदे गये गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान
हरदोई 25/11/25*गोद भराई में शामिल होने जा रही महिला के साथ दो बाइक सवार चार बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला के आभूषण लूटे