पंजाब 31 दिसम्बर *लडक़ी से मोबाईल छीनने वाला एक आरोपी कुलदीप सिंह भाट काबू, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 31 दिसंबर (शर्मा/सोनू): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नगर थाना के प्रभारी गुरमीत सिंह, एएसआई निर्मल सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने लडक़ी से मोबाईल छीनने वाले दो आरोपियों में एक आरोपी कुलदीप सिंह भाट पुत्र कृष्ण लाल वासी न्यू कैलाश नगर अबोहर को काबू किया है जबकि उसका दूसरा साथी अजय कुमार पुत्र पप्पू वासी ढाणी सुच्चा सिंह अबोहर अभी फरार बताया जा रहा है। थाना प्रभारी गुरमीत सिंह ने बताया कि कुलदीप भाट से दो मोबाईल बरामद हुए हैं। कुलदीप ने बताया कि उसने दो मोबाईल किसी को बेच दिये हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि दूसरे आरोपी को जल्द काबू किया जायेगा। पुलिस ने परविंद्र कौर के बयानों के आधार पर मुकदमा नं 330, 30.12.22 भांदस की धारा 379बी आईपीसी के तहत उसका मोबाईल छीनने वाले दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
फोटो: 4, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
अयोध्या2ओO *टेढ़ी बाजार से पोस्ट ऑफिस तक मार्ग होगा चौड़ा*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *बरिया घाट पर कांवरियों को 19 जुलाई को शाम 4:00 बजे से किया जाएगा नाश्ते का वितरण*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *तहसील सदर में कुल 14 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई*