पंजाब 31 दिसम्बर *टैलीफोन एक्सचैंज के पास बने पुराने चौक की प्रतिमा को हटाया, ट्रैफिक व्यवस्था हुई बहाल
अबोहर, 31 दिसंबर (शर्मा/सोनू): टैलीफोन एक्सचैंज के पास बने पुराने अरूट जी महाराज के चौक को हटा दिया गया है जिससे ट्रैफिक व्यवस्था में काफी सुधार आया है। गौरतलब है कि एक्सचैंज के पास पहले अरूट जी महाराज चौक बना हुआ था। लेकिन अब यह चौक आभा स्केयर के सामने नया बना दिया गया है। जिसके चलते पुराने अरूट जी महाराज की पुरानी प्रतिमा को यहां से हटा दिया गया। प्रतिमा हटने से रास्ता चौड़ा हो गया जिससे ट्रैफिक व्यवस्था भी बहाल हो गई है।
फोटो:5, प्रतिमा हटने के बाद चौक।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
अयोध्या2ओO *टेढ़ी बाजार से पोस्ट ऑफिस तक मार्ग होगा चौड़ा*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *बरिया घाट पर कांवरियों को 19 जुलाई को शाम 4:00 बजे से किया जाएगा नाश्ते का वितरण*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *तहसील सदर में कुल 14 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई*