पंजाब 31 अगस्त *बाजार नं. 9 के बाहर सरकूलर रोड पर ठेकेदार ने दिखाई लापरवाही, स्पीडब्रेकर बनाने के बाद नहीं भरे खड्डे
अबोहर, 31 अगस्त (शर्मा/सोनू/चुघ): बाजार नं. 9 के बाहर सरकूलर रोड पर ठेकेदारों की लापरवाही का खामियाजा लोगों व दुकानदारों को भुगतना पड़ रहा है। सरकूलर रोड पर ठेकेदारों द्वारा स्पीड ब्रेकर बनाने के लिए सडक़ तोड़ी गई थी लेकिन स्पीड ब्रेकर बनाने के बाद इसे ठीक नहीं किया गया जिससे यहां खड्डे बने हुए जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। बरसात के समय यहां पानी भर जाता है और दुर्घटना का खतरा बना रहता है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इन खड्डों को ठीक करवाया जाये।
फोटो:3, सडक़ पर बने खड्डे।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
कौशाम्बी 4दिसम्बर 25*19 वी राष्ट्रीय जम्बूरी लखनऊ में प्रतिभाग कर विद्यालय वापस लौटे स्काउट गाइड और यूनिट लीडर का हुआ सम्मान*
कौशाम्बी 4दिसम्बर 25*जिलाधिकारी ने की पी.एम./सी.एम. इंटर्नशिप योजना की प्रगति की समीक्षा*
कौशाम्बी 4दिसम्बर 25*मजदूरी करने पैदल जा रहे दो मजदूरो को ट्रैक्टर ने कुचला दोनों मजदूरों की मौत*