पंजाब 31 अगस्त *बाजार नं. 9 के बाहर सरकूलर रोड पर ठेकेदार ने दिखाई लापरवाही, स्पीडब्रेकर बनाने के बाद नहीं भरे खड्डे
अबोहर, 31 अगस्त (शर्मा/सोनू/चुघ): बाजार नं. 9 के बाहर सरकूलर रोड पर ठेकेदारों की लापरवाही का खामियाजा लोगों व दुकानदारों को भुगतना पड़ रहा है। सरकूलर रोड पर ठेकेदारों द्वारा स्पीड ब्रेकर बनाने के लिए सडक़ तोड़ी गई थी लेकिन स्पीड ब्रेकर बनाने के बाद इसे ठीक नहीं किया गया जिससे यहां खड्डे बने हुए जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। बरसात के समय यहां पानी भर जाता है और दुर्घटना का खतरा बना रहता है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इन खड्डों को ठीक करवाया जाये।
फोटो:3, सडक़ पर बने खड्डे।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कानपुर09मई25*भारत – पाक तनाव के बीच चकेरी एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण।
लखनऊ09मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मोतिहारी बिहार 09 मई 25* “थैंक्यू मोदी जी” फॉर “ऑपरेशन सिंदूर”, पूरे देश में खुशी की लहर*