पंजाब 30 मई 2024* बिशनपुरा में एकत्रित भारी भीड़ ने बोबी मान की जीत पर मोहर लगाई
-जनसभा में पहुंचे सैंकड़ों लोग, बोले शिअद ही उनकी पहली पसंद
अबोहर। फिरोजपुर संसदीय क्षेत्र से शिअद के प्रत्याशी नरदेव सिंह बोबी मान के हक में गांव बिशनपुरा में एक जनसभा का आयोजन किया गया। इन जनसभा में भारी भीड़ इक_ी हुई, जिसे देखकर ही लगता था कि शिरोमणि अकाली दल की लहर चरम पर पहुंच गई है। इस अवसर पर बोबी मान के सुपुत्र गुर आदेश सिंह मान, जज सिंह झूरडख़ेड़ा, स. जसविन्द्र सिंह बराड़, पृथ्वी सरपंच पटी सदीक, सतपाल सिंह, राजिन्द्र बिशनपुरा, मोनू भूलेरिया, बल्लुआना के पूर्व विधायक गुरतेज सिंह घुडियाना सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर गुर आदेश सिंह मान ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनके दादा व पूर्व सांसद स्व. स. जोरा सिंह मान के दिल में लोगों की सेवा करने का वह जज्बा था कि उन्होंने सांसद निधि के तहत मिलने वाले सभी फंड्स को लोगों में वितरित किया। इसी लिऐ उन्हें बैस्ट सांसद के तौर पर सम्मानित किया गया। अब यही जज्बा उनके पिता स. नरदेव सिंह बोबी मान में है। उन्होंने कहा कि उन्हें हर गांव में लोगों को भरपूर प्यार और सम्मान मिल रहा है, जो आने वाली 4 जून को फिर से अकाली दल की जीत सुनिश्चित करेगा।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,