पंजाब 30 जनवरी 2024* नहर की पुली टूटी होने से कभी भी हो सकता है हादसा, प्रशासन होगा जिम्मेवार :समाजसेवी
-सडक़ पर बने खड्डे भी दे रहे हादसों को न्यौता
अबोहर, 30 जनवरी (शर्मा/सोनू): अबोहर कंधवाला रोड पर नहर के पुल के आस-पास बनी बाऊंड्री टूट होने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है जिसकी जिम्मेवारी नहरी विभाग के अधिकारियों की होगी। नहर के पुल की दीवार एक तरफ से बिल्कुल टूटी हुई है और यह पुल मोड़ पर होने के चलते दिखाई नहीं देता। इस कारण कभी भी इस पुल पर बड़ा हादसा हो सकता है। इसके अलावा इस रोड पर सीवरेज विभाग द्वारा पाईपें डालने के बाद सडक़ को ठीक नहीं किया। जिससे हर रोज छोटे बड़े हादसे होते रहते हैं। समाजसेवी राजू चराया, रजत लूथरा व संजय उर्फ राजू ने कहा कि अभी हाल ही में मुक्तसर कोटकपूरा रोड पर एक बस भी नहर में गिर गई थी। इस इसी तरह यहां भी ऐसा हादसा होता है तो प्रशासन पूरी तरह से जिम्मेवार होगा। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि नहरी पुल व सडक़ को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाये ताकि लोगों को राहत मिल सके।
फोटो 4 : नहर के पुल की टूटी बाउंड्री व समाजसेवी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
दिल्ली13अगस्त25* सयोक्त किसान मोर्चा के अवाहन पर घटक संगठन भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) भारतीय किसान यूनियन( नैन)ज्ञापन सोफा
वाराणसी13अगस्त25*हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता’ आमजन का अभियान बने, की अपील “
नई दिल्ली13 अगस्त 2025 यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खबरों में देश और दुनियां की हेडलाइंस*