पंजाब 30 अगस्त *बहन ने करवाई लवमैरिज, बुआ के लडक़े बहन को किडनैप कर ले गये, पुलिस ने किया मामला दर्ज
अबोहर, 30 अगस्त (शर्मा/सोनू/चुघ): थाना बहाववाला के अंतर्गत आते गांव खुब्बन में धर्मवीर सिंह पुत्र गुरजंट सिंह ने भावन के साथ हाईकोर्ट में लवमैरिज करवाई थी। भावना के बुआ लडक़े सतवीर पुत्र देवी लाल व दूसरा भाई व अन्य लोग उनके गांव खुब्बन आए और भावना को गाड़ी में बिठाकर ले गये। थाना बहाववाला पुलिस के प्रभारी परमजीत सिंह ने बताया कि धर्मवीर के बयानों के आधार पर उसकी पत्नी भावना को किडनैप करने के आरोप में मुकदमा नं. 90, 29.08.22 भांदस की धारा 365, 323, 34आईपीसी के तहत उसके भुआ के लडक़े सतवीर पुत्र देवी लाल वासी जंडवाला सिरसा हरियाणा व अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। धर्मवीर सिंह पुत्र गुरजंट सिंह वासी खुब्बन ने भावना देवी पुत्री भूपराम वासी साधूवाली जिला गंगानगर राजस्थान से प्राचीन पशुपति नाथ शिवमंदिर पंचकुला, हरियाणा में शादी करवाइ थी। परिवार वालों को रिश्ता मंजूर नहीं था इसलिए गांव खुब्बन से किडनैप कर ले गये हैं। थाना प्रभारी परमजीत सिंह ने बताया कि भावना को बरामद करने के लिए छापेमारी जारी है।
फोटो:4 किडनैप करने वाले आरोपी व पुलिस।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कानपुर नगर17अक्टूबर25*पंच पर्व से पहले पनकी पुलिस ने मुख्य बाजार में पैदल गस्त,कर व्यापारियों से की वार्ता*
फतेहपुर17अक्टूबर25*राहुल गांधी ने मृतक हरिओम के परिवार से मुलाकात के बाद सरकार पर साधा निशाना
नई दिल्ली 17अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 3:30बजे की कुछ महत्वपूर्ण खबरें..