पंजाब 29 सितम्बर 2023* 15 ग्राम हैरोइन सहित पकड़े गए आरोपी गोपी उर्फ गुरप्रीत को जेल भेजा
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 29 सितम्बर 2023* 15 ग्राम हैरोइन सहित पकड़े गए आरोपी गोपी उर्फ गुरप्रीत को जेल भेजा
अबोहर, 29 सितम्बर (शर्मा/सोनू) : सीआईए स्टाफ ने 15 ग्राम हैरोइन सहित पकड़े गए आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र अमर सिंह वासी पक्का सीडफार्म अबोहर को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
जानकारी अनुसार सीआईए स्टाफ अबोहर -2 के प्रभारी गुरविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी सीडफार्म ज्यूस फैक्ट्री के निकट जा रही थी कि सामने से एक युवक संदिग्ध अवस्था में आता दिखाई दिया। जब उसकी तलाशी ली तो उससे 15 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। आरोपी की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र अमर सिंह वासी पक्का सीडफार्म अबोहर के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा नं. 190, 25.9.23 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को अदालत मे पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा। जानकारी अनुसार गोपी उर्फ गुरप्रीत के खिलाफ पहले ही 80 ग्राम हैरोइन का मामला दर्ज किया था।
फोटो : पुलिस पार्टी व आरोपी
More Stories
अलीगढ़4अगस्त25*पति का हाथ पैर बंधवाया। पेट फड़वा दिया। हत्या के बाद तेजाब से जलवा दिया*।
गोण्डा4अगस्त25*नहर में गिरी बोलेरो: 11 लोगों की दर्दनाक मौत, 4 गंभीर
आगरा4अगस्त25*भारतीय किसान यूनियन (नैन) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का स्वागत समारोह कार्यक्रम।