October 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 29 दिसंबर 2023* राजस्थान में बैठकर पंजाब में असला सप्लाई करने वाला राजस्थानी काबू, पुलिस रिमांड पर

पंजाब 29 दिसंबर 2023* राजस्थान में बैठकर पंजाब में असला सप्लाई करने वाला राजस्थानी काबू, पुलिस रिमांड पर

पंजाब 29 दिसंबर 2023* राजस्थान में बैठकर पंजाब में असला सप्लाई करने वाला राजस्थानी काबू, पुलिस रिमांड पर

 

 

संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की ख़ास ख़बर, न्यूज़ यूपीआजतक

 

 

पंजाब 29 दिसंबर 2023* राजस्थान में बैठकर पंजाब में असला सप्लाई करने वाला राजस्थानी काबू, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 29 दिसंबर (शर्मा/सोनू): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी मनजीत सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी मनजीत सिंह, एसपी गुरमीत सिंह, डीएसपी अरूण मुंडन, डीएसपी बल्लुआना देहाती अवतार सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सीआईए स्टाफ अबोहर-2 के प्रभारी मनजीत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने 28.6.23 को नगर थाना 2 में मुकदमा नं. 68, आम्र्स एक्ट के तहत कुछ युवकों को असले के साथ काबू करने में सफलता हासिल की थी। उनकी निशानदेही पर राजस्थान निवासी असला बेचने वाला सुरेश खीचड़ पुत्र जगदीश खीचड़ वासी मुलराज नगर थाना लोहावट जिला फलौदी राजस्थान को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। एसएसपी मनजीत सिंह ढेसी ने बताया कि आरोपी से बारीकी से पूछताछ कर पता लगाया जायेगा कि उसने पंजाब में किन किन लोगों को असला भेजा है। मामले की जांच जारी है।
फोटो : 2, आरोपी व पुलिस पार्टी।

Taza Khabar