पंजाब 29 जुलाई 2024* 2 क्विंटल 20 किलो पोस्त आरोपी गुरपाल सिंह उर्फ गिन्नी को 3 दिन के पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर, 29 जुलाई (शर्मा/ सोनू): नार्कोटिक्स रेंज सैल के प्रभारी मनजीत सिंह, एएसआई बलवीर सिंह, हैडकांस्टेबल लखविंद्र सिंह 2 क्विंटल 20 किलो चूरा पोस्त सहित पकड़े गए आरोपी गुरविंद्र सिंह उर्फ गिन्नी पुत्र बुद्ध सिंह वासी हिम्मतपुरा थाना बहाववाला अबोहर को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
जानकारी अनुसार नार्कोटिक्स रेंज सैल के प्रभारी मनजीत सिंह, एएसआई बलवीर सिंह, हैडकांस्टेबल लखविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी दौराने गश्त सीतो की तरफ जा रही थी कि बहादुरगढ़ टी प्वाईंट पर एक कैंटर पीबी05 एआर 6379 आता दिखाई दिया। शक के आधार पर जब कैंटर को रोककर तलाशी ली तो कैंटर में से 2 क्विंटल 20 किलो चूरा पोस्त बरामद हुई। कैंटर में प्लास्टिक लिफाफों रखे हुए थे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गुरविंद्र सिंह उर्फ गिन्नी पुत्र बुद्ध सिंह वासी हिम्मतपुरा थाना बहाववाला अबोहर के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ सदर थाना अबोहर में मुकदमा नं. 49, 24.7.24 एनडीपी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।
फोटो: 4 पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण