पंजाब 28 सितम्बर 2024* अपना अबोहर अपनी आभा व ग्रीन सिटी अबोहर टीम ने शहीदे आजम भगत सिंह का 117वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया
अबोहर, 28 सितम्बर (शर्मा/ सोनू): अपना अबोहर अपनी आभा व ग्रीन सिटी अबोहर टीम ने शहीदे आजम भगत सिंह का 117वां जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मौजूद सदस्यों ने आकाश में गूंजते नारों से माहौल को जीवंत किया। शहीदों, आपकी सोच पर पहरा देंगे और शहीद भगत सिंह अमर रहे जैसे नारों ने उपस्थित सभी का उत्साह बढ़ा दिया। ये नारें केवल शब्द नहीं थे, बल्कि शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि और उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाने का एक माध्यम थे। इस मौके पर विधायक संदीप जाखड़ ने कहा कि भगत सिंह ने हमें सिखाया कि साहस और स्वतंत्रता के लिए संघर्ष कभी खत्म नहीं होता। हमें उनकी विरासत को आगे बढ़ाना है। उनके विचारों ने सभी उपस्थित लोगों को एक नई ऊर्जा और प्रेरणा दी। उन्होंने यह संदेश भी दिया कि हमें अपने शहीदों की यादों को हमेशा जीवित रखना चाहिए। इस प्रकार के समारोह केवल एक विशेष दिन को मनाने का अवसर नहीं होते, बल्कि ये सामुदायिक भावना को मजबूत करने और नई पीढ़ी को शहीदों के आदर्शों से अवगत कराने का माध्यम बनते हैं। उन्होंने बताया कि भगत सिंह का जीवन और उनके विचार आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। इस प्रकार के आयोजन हमें याद दिलाते हैं कि हमें अपने संघर्ष को जारी रखना है और देश की स्वतंत्रता और अधिकारों की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहना है। इस विशेष अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने एकजुट होकर यह तय किया कि वे भगत सिंह के विचारों को अपने जीवन में अपनाएंगे और उनके आदर्शों का अनुसरण करेंगे। इस तरह के समारोह हमें हमारी संस्कृति, इतिहास और शहीदों के प्रति हमारी जिम्मेदारियों का एहसास करवाते हैं।
फोटो: 5 शहीदे आजम भगत सिंह का जन्मदिन मनाते टीम के सदस्य।
—
SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें
More Stories
गाजीपुर5जुलाई25*वंदनीय लक्ष्मीबाई केलकर: राष्ट्र सेविका समिति की संस्थापिका
सहारनपुर5जुलाई25*थाना चिलकाना पुलिस ने नाबालिंग को सकुशल बरामद करते हुए 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार…*
सहारनपुर5जुलाई25*डीएम एवं एसएसपी ने किया मोहर्रम जुलूस मार्ग का निरीक्षण….*