August 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 28 सितम्बर 2023* बार एसोसिएशन अबोहर ने तहसीलदार व एसडीएम का किया बायकाट

पंजाब 28 सितम्बर 2023* बार एसोसिएशन अबोहर ने तहसीलदार व एसडीएम का किया बायकाट

पंजाब 28 सितम्बर 2023* बार एसोसिएशन अबोहर ने तहसीलदार व एसडीएम का किया बायकाट

 

 

संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक

 

 

पंजाब 28 सितम्बर 2023* बार एसोसिएशन अबोहर ने तहसीलदार व एसडीएम का किया बायकाट
मुक्तसर वकील मामले को लेकर हड़ताल दूसरे दिन भी जारी
अबोहर, 27 सितम्बर (शर्मा/सोनू): अबोहर में राजस्व अधिकारी द्वारा सभी कार्य पूरा करने के बाद नॉन एन्कम्ब्रन्स (एनईसी)सर्टीफिकेट जारी न करने के मामले को लेकर बार एसोसिएशन, अबोहर के अध्यक्ष एस. लखविंदर सिंह सिद्धू की अध्यक्षता में आज बार एसोसिएशन की एक बैठक आयोजित की गई है। इस मौके पर सैक्ट्री सिकंदर कपूर, ज्वाईंट सैक्ट्री लखबीर सिंह सिद्धू, कैशियर जतिंद्र भोबरिया सहित अन्य वकील मौजूद थे। वकीलों ने कहा कि आवश्यक औपचारिकताएँ, बैंक के उधारकर्ता के लिए कौन सा दस्तावेज़ आवश्यक है। नॉन एन्कम्ब्रन्स सर्टिफिकेट जारी करने के लिए एस.डी.एम., तहसीलदार, नायब तहसीलदार, अबोहर से अनुरोध किया गया था, लेकिन वे इस बात पर अड़े हैं कि वे इसे जारी नहीं करेंगे, जबकि यह उनकी डयूटी है। इस संबंध में बार एसोसिएशन अबोहर द्वारा निर्णय लिया गया कि बार एसोसिएशन अबोहर के सभी सदस्य अगले आदेश तक अबोहर के एसडीएम व तहसीलदा का बहिष्कार करेंगे। इस मौके पर आनंद गुप्ता, विकास गुप्ता, गौरव धुरिया, सुरेश तंवर, सुनील कंबोज, नरिंदर कुमार गर्ग, सिकंदर कपूर, साहिल नरूला, सुरिंदर सोहल, कुलदीप सिंह, नवीन वाट्स, अनिल जाखड़, सुनील मेहरा मौजूद थे। इसके अलावा मुक्तसर के वकील पर पुलिस द्वारा दर्ज किये गये मुकदमे के विरोध में भी दूसरे दिन कलम छोड़ हड़ताल जारी है। इस अवसर पर एडवोकेट हरप्रीत सिंह, संदीप बजाज, संदीप ठठई, प्रकाश मक्कड़, आनंद गुप्ता, अरूण मुंजाल, सुरीन कड़वासरा, रवि कड़वासरा, देसराज कम्बोज, श्रवण कुमार, गोकल मिढ़ा, विनोद बेरी, राकेश भठेजा, हरिंद्र सिंह राणा, कंवरसैन, मुकेश कुमार उर्फ लक्की, गौरव बजाज, राजकुमार कुंडल, नवीन पूनिया, तेजिंद्र सिंह खालसा, कुलदीप सिंह राजपुरा व अन्य वकील मौजूद थे।
फोटो:3 एसडीएम कार्यालय के सामने खड़े वकील विरोध करते।

Taza Khabar