पंजाब 28 मार्च* अबोहर, शराब आरोप में जसबीर सिंह बरी।
रिपोर्ट – सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
पंजाब 28 मार्च* अबोहर, सबडिवीजन के न्यायाधीश लखबीर सिंह की अदालत में शराब मामले में आरोपी जसबीर सिंह पुत्र संतोख सिंह नई आबादी गली नं. 13, बड़ी पौड़ी अबोहर के वकील संदीप बजाज ने अपनी दलीलें पेश की। दूसरी ओर सरकारी वकील व पुलिस ने अपनी दलीलें पेश की। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद एडवोकेट संदीप बजाज की दलीलों को मद्देनजर रखते हुए जसबीर सिंह को शराब मामले में दोषमुक्त करते हुए सबूतों के अभाव में बरी किया। मिली जानकारी अनुसार नगर थाना 2 की पुलिस ने 16.05.22 को 20 बोतलें हरियाणा मार्का शराब मामले में पर्चा दर्ज किया था। जसबीर सिंह ने एडवोकेट संदीप बजाज के माध्यम से जमानत करवाकर केस में शामिल हुए। अदालत ने उन्हें सबूतों के अभाव में बरी किया।
More Stories
कर्नाटक29सितम्बर25*दिल्ली ऐतिहासिक विरोध के लिए तैयार: कर्नाटक के घुमंतू अनुसूचित जाति समुदायों ने आरक्षण न्याय की मांग की,
लखनऊ29सितम्बर25*उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास से की मुलाक़ात*
लखनऊ29सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर लखनऊ की कुछ महत्वपूर्ण खबरें