पंजाब 28 मार्च* अबोहर, पुलिस प्रशासन ने निकाला फ्लैगमार्च, वाहनों की चैैकिंग की।
रिपोर्ट – सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
पंजाब 28 मार्च* अबोहर, जिला फाजिल्का के एसएसपी मैडम अवनीत कौर सिद्धू, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़, डीएसपी बल्लुआना देहाती ए.डी. सिंह, डीएसपी जलालाबाद अमित सोनी द्वारा आज शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। फाजिल्का के एससपी अवनीत कौर सिद्धू ने लोगों से अपील की है कि वह पंजाब में अमन शांति बनाकर रखें। किसी के बहकावे में न आएं व अफवाहों से सावधान रहें। वट्सएप या फेसबुक पर कोई ऐसी वीडियो या पोस्ट शेयर न करें जिससे माहौल खराब हो। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जायेगी। इसके साथ पुलिस पार्टी द्वारा वाहनों की चैकिंग की गई। उन्होंने बताया कि स्टेट नाका हरियाणा, राजस्थान पर कड़ी नाकाबंदी जारी है। यहां से गुजरने वाले वाहनों की भी चैकिंग की जा रही है। इस दौरान सिटी वन के अतिरिक्त प्रभारी हंसराज, सिटी टू प्रभारी हरप्रीत सिंह और थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंदर सिंह, थाना प्रभारी अंग्रेज सिंह, थाना प्रभारी चन्द्रशेखर, सचिन कुमार, अमरिन्द्र सिंह, शरणजीत सिंह, इकबालसिंह, एएसआई कृष्ण लाल, एएसआई मनजीत सिंह, सबइंस्पैक्टर हरबंस लाल, एसआई हरबंस सिंह, एसआई रमेश कुमार, एसआई शरणजीत सिंह लखबीर सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौजूद था।
More Stories
जयपुर29सितम्बर25* “एसकेजे ज्वेलर्स डांडिया महारास 2025” की हुई धमाकेदार शुरुआत।
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया