पंजाब 28 दिसंबर 2023* 8000 नशीली गोलियों सहित महिला रीनू कौर काबू, पुलिस रिमांड पर
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की ख़ास ख़बर, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 28 दिसंबर 2023* 8000 नशीली गोलियों सहित महिला रीनू कौर काबू, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 28 दिसंबर (शर्मा/सोनू): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी मनजीत सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी मनजीत सिंह, एसपी गुरमीत सिंह, डीएसपी अरूण मुंडन, डीएसपी बल्लुआना देहाती अवतार सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना खुईयांसरवर के प्रभारी परमजीत कुमार, चौकी कल्लरखेड़ा के प्रभारी प्रगट सिंह, एएसआई बघेल सिंह दौराने गश्त गुमजाल नाके की तरफ जा रहे थे कि सामने से एक महिला संदग्ध अवस्था में आती दिखाई दी। महिला कांस्टेबल की मदद से उसे रोककर तलाशी ली तो उससे 8000 नशीली गोलियां बरामद हुई। महिला की पहचान रीनू कौर पत्नी स्व. स्वर्ण सिंह पुत्र बलदेव सिंह वासी तपाखेड़ा तहसील मलोट जिला मुक्तसर हालाबाद खखा थाना हिंदुमल जिला गंगानगर के रूप में हुई। महिला के खिलाफ थाना खुईयांसरवर मं मुकदमा नं. 164, 28.12.23 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। डीएसपी अवतार सिंह ने बताया कि महिला को पुलिस रिमांड पर लेकर पता लगाया जायेगा कि नशा कहां से लेकर आई और किसे सप्लाई करना था।
फोटो : 2, आरोपी महिला को ले जाती पुलिस।
More Stories
मिर्जापुर: 27जून 25 *परिषदीय विद्यालयों के मर्जर के विरोध में जिला मुख्यालय पहुंचे शिक्षक गण*
*गोरखपुर28जून25*सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे.*
*हैदराबाद28जून25* से बहुत शर्मनाक खबर है_*