September 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 28 दिसंबर 2023* 2021 चोरी के मामले में राजीव कुमार उर्फ गुल्लू पुलिस रिमांड पर

पंजाब 28 दिसंबर 2023* 2021 चोरी के मामले में राजीव कुमार उर्फ गुल्लू पुलिस रिमांड पर

पंजाब 28 दिसंबर 2023* 2021 चोरी के मामले में राजीव कुमार उर्फ गुल्लू पुलिस रिमांड पर

 

 

संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की ख़ास ख़बर, न्यूज़ यूपीआजतक

 

 

पंजाब 28 दिसंबर 2023* 2021 चोरी के मामले में राजीव कुमार उर्फ गुल्लू पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 28 दिसंबर (शर्मा/सोनू): थाना खुईयांसरवर इलाके में 18.7.21 को गांव अचड़िकी कल्लरखेड़ा में हरियाने के गैंग द्वारा चोरी करने के मामले में मुकदमा नं. 99, 18.7.21 भांदस की धारा 380, 457, 120 तथा 473 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। अब पुलिस हरियाणा जेल से प्रोटैक्शन वारंट पर लाकर राजीव कुमार गुल्लू पुत्र शेर सिंह वासी पंजूकलां थाना सफीदो जिला जींद हरियाणा को आज न्यायाधीश मैडम डयूटीमैजिस्ट्रेट मैडम रूबीना जोसन की अदालत में पेश किया गया मामले की जांच जारी है। राजीव कुमार किसी मामले में हरियाणा में जेल बंद था। राजीव कुमार ने गांव अचड़की, खाटवां, कल्लरखेड़ा बहाववााला में चोरियों को अंजाम दिया था। इस मामले में राजीव कुमार का नाम भी शामिल था। मामले की जांच जारी है। थाना बहाववाला पुलिस ने उसे इस मामले में गिरफ्तार कर सकती है।
फोटो:3, पुलिस पार्टी व आरोपी।

Taza Khabar