पंजाब 28 जुलाई* 5 ग्राम हैरोइन सहित पकड़े गए युवक को जेल भेजा।
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपी आज़तक
पंजाब 28 जुलाई* 5 ग्राम हैरोइन सहित पकड़े गए युवक को जेल भेजा
अबोहर, 28 जुलाई (शर्मा/सोनू) : सदर थाना के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरमीत सिंह, एएसआई सुखपाल सिंह ने 5 ग्राम हैरोइन सहित पकड़े आरोपी गगनदीप सिंह उर्फ मोटा पुत्र रविंद्र सिंह वासी कुंडल को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि सदर थाना के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरमीत सिंह, एएसआई सुखपाल सिंह व अन्य पुलिस पार्टी बल्लुआना राधा स्वामी डेरे के निकट जा रहे थे कि एक युवक संदिग्ध अवस्था में आता दिखाई दिया। शक के आधार पर जब उसे रोककर तलाशी ली तो उससे 5 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। आरोपी की पहचान गगनदीप सिंह उर्फ मोटा पुत्र रविंद्र सिंह वासी कुंडल के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ थाना सदर में मामला दर्ज किया था।
फोटो:1, पुलिस पार्टी व आरोपी।
More Stories
लखनऊ17अगस्त25*‘पिता की बदौलत नहीं, माफिया से लड़कर बनी विधायक’, पूजा पाल ने रागिनी सोनकर पर किया पलटवार*
उत्तर प्रदेश 17अगस्त25*के फर्रुखाबाद जिला में गंगा नदी में गंभीर बाढ़ की स्थिति है, गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
अयोध्या17अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या कीकुछ महत्वपूर्ण खबरे…