पंजाब 27 फरवरी 2024* दो महिलाओं से छेड़छाड़ के मामले में काका सिंह मिस्त्री बरी
अदालत ने एडवोकेट हरप्रीत सिंह व एडवोकेट सिमरन सोढ़ी की दलीलें सुनने के बाद किया बरी
अबोहर, 27 फरवरी (शर्मा/सोनू): अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में दो महिलाओं से छेड़छाड़ करने का आरोपी काका सिंह पुत्र तेजा सिंह वासी बहाववाला के वकील हरप्रीत सिंह व सिमरन सोढ़ी ने अपनी दलीलें पेश की। दूसरी ओर सरकारी वकील तथा पुलिस ने अपनी दलीलें पेश की। अदालत ने एडवोकेट हरप्रीत सिंह व सिमरन सोढ़ी की दलीलें सुनने के बाद मिस्त्री काका सिंह को छेड़छाड़ के मामले में दोषमुक्त करते हुए सबूतों के अभाव में बरी किया। जानकारी के अनुसार थाना बहाववाला पुलिस ने रिंकू कौर पत्नी बलकरण व कर्मपाल कौर पत्नी सोम सिंह वासी भागू के बयानों पर उनके साथ अश£ील इशारे करने के आरोप में 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा नं. 74, 17.8.2018 को भांदस की धारा 354ए के तहत काका सिंह, सुखचैन, राजू, हरकीरत, व सुखप्रीत के खिलाफ मामला दर्ज किया था। महिला का आरोप है कि उसके घर के सामने उक्त आरोपी कोठी का काम करते थे जो उसे गंदे इशारे तथा छेड़छाड़ करता था। सुखचैन, राजू, हरकीरत, व सुखप्रीत ने उच्चाधिकारियों से मामले की जांच करवाने की मांग की थी। इस मामले में पुलिस ने सिर्फ काका सिंह का अदालत में चालान पेश किया था। बाकी को पुलिस ने मामले से बाहर निकाल दिया था। काका सिंह ने अपने वकील के माध्यम से अदालत में पेश होकर जमानत करवाई।
फोटो:1, एडवोकेट हरप्रीत सिंह
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
लखनऊ25अक्टूबर25*अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम को चकमा देकर फरार हुआ हाइड्रोपोनिक वीड हैंडलर आखिरकार पकड़ा गया
बिहार चुनाव25अक्टूबर25* बीयर के साथ पूर्व बीजेपी विधायक करने पहुंचे प्रचार, पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई, भेजा जेल*
लखनऊ25अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*