October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 27 दिसम्बर *संदीप कौर ने डीएसपी अबोहर से आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की

पंजाब 27 दिसम्बर *संदीप कौर ने डीएसपी अबोहर से आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की

पंजाब 27 दिसम्बर *संदीप कौर ने डीएसपी अबोहर से आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की
अबोहर, 27 दिसंबर (शर्मा/सोनू): थाना खुईयांसरवर पुलिस ने महिला के घर में घुस कर अश्लील हरकतें करने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीडि़ता संदीप कौर पत्नी रणजीत सिंह वासी दलमीर खेड़ा ने डीएसपी से मिलकर मांग की है कि यदि मुझे या मेरे परिवार को कोई हानि होती है तो उसके जिम्मेवार कुलविंद्र सिंह पुत्र मक्खन सिंह, मलकीत सिंह पुत्र जागीर सिंह, मनप्रीत सिंह पुत्र मक्खन सिंह, वीरपाल कौर पत्नी मनप्रीत सिंह, बिट्टु सिंह पुत्र बूटा सिंह वासी दलमीरखेड़ा होंगे। महिला ने मांग की है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाये। डीएसपी ने थाना प्रभारी को आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिये।
गौरतलब है कि थाना खुईयांसरवर पुलिस ने संदीप कौर पत्नी रणजीत सिंह वासी दलमीरखेड़ा के बयानों पर मुकदमा नं. 140, 7.12.2022 भांदस की धारा 452, 354, 341, 323, 148, 149 के तहत उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
फोटो:7, डीएसपी से मिलती महिला संदीप कौर। (फाईल फोटो)