पंजाब 27 अगस्त 2024* 52 ग्राम हैरोइन सहित पकड़े गए आरोपी को पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर, 27 अगस्त (शर्मा/सोनू): नार्कोटिक्स रेंज सैल के प्रभारी रणजीत सिंह, एएसआई मिलख राज, एएसआई बलवीर सिंह ने 52 ग्राम हैरोइन सहित पकड़े गए आरोपी निशान सिंह पुत्र धर्म सिंह वासी सीडफार्म पक्का अबोहर को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
जानकारी अनुसार नार्कोटिक्स रेंज सैल के प्रभारी रणजीत सिंह, एएसआई मिलख राज, एएसआई बलवीर सिंह, हैडकांस्टेबल लखविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने लिंक रोड गोबिंदगढ़ फाटक के निकट एक संदिग्ध अवस्था में बाईक पर आ रहे व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास से 52.79 ग्राम करीब हैरोइन बरामद की थी।आरोपी निशान सिंह पुत्र धर्म सिंह वासी सीडफार्म पक्का अबोहर के खिलाफ नगर थाना अबोहर में मामला दर्ज किया गया था।
फोटो: 4 पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
मथुरा15अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 के तहत SP RA द्वारा के की गई समीक्षा कार्यवाही के दिए निर्देश
मथुरा 15अक्टूबर 2025*कोल्ड मालिक की दबंगई पीड़ित किसान परेशान*