पंजाब 27 अगस्त 2024* दुकान का शटर तोडक़र चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर, 27 अगस्त (शर्मा/सोनू): थाना खुईयांसरवर के प्रभारी रमन कुमार, एएसआई इकबाल सिंह, हैडकांस्टेबल प्रगट सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने वरियामखेड़ा में दुकान का शटर तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी सुरिंद्र कुमार पुत्र शेरा राम वासी डंगरखेड़ा अबोहर को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। रिमांड के दौरान आरोपी से पुलिस ने कुछ सामान बरामद किया है।
थाना खुईयांसरवर के प्रभारी रमन कुमार, एएसआई इकबाल सिंह, हैडकांस्टेबल प्रगट सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने गांव वरियामखेड़ा में दुूकान का शटर तोडक़र चोरी करने वाले आरोपी सुरिंद्र कुमार पुत्र शेरा राम वासी डंगरखेड़ा अबोहर को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ थाना दुकानदार सुधीर कुमार पुत्र देसराम वासी वरियामखेड़ा के बयानों पर उसकी दुकान में चोरी करने के आरोप में मुकदमा नं. 96, 21.8.24 भांदस की धारा 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था।
फोटो: 1 पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
मथुरा 15/11/25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा कि कुछ खास खबरें
मथुरा15नवंबर25*गांव घड़ी हुलसी में 11000 की जर्जर लाइन की वजह से आग लग गई जिसमें किसानों का लाखों का नुकसान हुआ है
मथुरा15नवंबर25* कोकिलावन में दर्शन के दौरान गुम हुए श्रद्धालु का मोबाइल फोन ढूढकर वापस सुपुर्द किया गया ।*