पंजाब 27 अगस्त *श्री राज आश्रम मंदिर में किया पौधारोपण
अबोहर, 27 अगस्त (शर्मा/सोनू/चुघ): आज सफाई अभियान के दौरान अपना अबोहर अपनी आभा की टीम ने श्री राज आश्रम मंदिर पौधारोपण किया। इस मौके पर संदीप जाखड़, संजय जाखड़, पिरथीराज सेवड़ मैट्रो कालोनी, प्रवीण कुमार फौजी, त्रिलोक सोनी, राजेश लवली, मिट्ठू सिंह, रविंद्र दूबे, बलदेव शर्मा बिट्टूू , श्री राज आश्रम मंदिर के प्रधान पार्षद मेहरचंद तनेजा, कैशियर खरैती लाल रोड, प्रेम मुटनेजा, अश्वनी नागपाल अमित कुमार, डॉ. मुकेश, जगदीश टांक, कमल खुराना, विकास सिंगला, अनिल नागपाल ने पौधारोपण करते कि प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण जरूर करना चाहिए। पौधे हमारे पर्यावरण को स्वच्छ रखते हैं और हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। पौधे वर्षा लाने में सहायक होते हैं। पौधे लगाने के साथ-साथ हमें इनकी सांभसंभाल की भी जिम्मेवारी लेनी चाहिए।
फोटो : 4, पौधा रोपण करते टीम के सदस्य।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*सीएमओ ने किया सरसौल सामुदायिक स्वा. केंद्र का आकास्मिक दौरा*
नई दिल्ली7जुलाई25*धर्म गुरु दलाई लामा को देश भारत रत्न देने की तैयारी में, अब तक इस प्रस्ताव में 80 सांसद कर चुके हस्ताक्षर*
लखनऊ7जुलाई25*पुनः सील के बावजूद निर्माण और मरम्मत का कार्य जारी, एलडीए और पुलिस बनी बौनी*