पंजाब 27 अक्टूबर 2023* राजू सेतिया व विपन सेतिया के पिता पे्रम कुमार की अंतिम अरदास गणमान्यों ने दी श्रद्धांजलि
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 27 अक्टूबर 2023* राजू सेतिया व विपन सेतिया के पिता पे्रम कुमार की अंतिम अरदास गणमान्यों ने दी श्रद्धांजलि
अबोहर, 26 अक्तूबर (शर्मा/सोनू): समाज सेवी प्रेम कुमार सेतिया बिल्ला पटी वालों का कुछ दिन पहले निधन हो गया था। उनकी आत्मिक शांती हेतू आज खुईयांसरवर के ए.के. पैलेस में श्रद्धांजलि समारोह रखा गया था। गौरतलब है कि शराब ठेकेदार विपन सेतिया व राजू सेतिया के पिता प्रेम कुमार सेतिया समाजसेवा में अग्रणी थे तथा उनके द्वारा सप्पांवाली मेें गंगानगर रोड पर गौशाला का संचालन किया जा रहा है। आज श्रद्धांजलि सभा में पूर्व विधायक महेंद्र रिणवा, अग्रवाल सभा के पूर्व प्रधान आनंद कांसल, पप्पी तरमाला अकाली नेता, बजरंग दल के कुलदीप सोनी, एडवोकेट हरप्रीत सिंह, विनोद कुमार, सुभाषचंद्र, कृष्ण लाल, देवीलाल व सैंकड़ों गणमान्य लोगों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।
फोटो:3, प्रेम कुमार सेतिया को श्रद्धासुमन अर्पित उनके सुपुत्र विपन सेतिया व राजू सेतिया
More Stories
नई दिल्ली01जुलाई25 से बैंक ने भी किए बदलाव.
उत्तराखंड01जुलाई25केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में दो दिन से भारी गिरावट आई है
लखनऊ01जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*