पंजाब 27 अक्टूबर 2023* प्रेमिका से परेशान होकर प्रेमी ने की आत्महत्या, प्रेमिका के खिलाफ मामला दर्ज
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 27 अक्टूबर 2023* प्रेमिका से परेशान होकर प्रेमी ने की आत्महत्या, प्रेमिका के खिलाफ मामला दर्ज
अबोहर, 27 अक्तूबर (शर्मा/सोनू): डीएसपी अबोहर अरूण मुंडन के नेतृत्व में थाना खुईयांसरवर के प्रभारी परमजीत कुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने एक प्रेमी द्वारा प्रेमिका से परेशान होकर आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में प्रेमिका के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मृतक सोनू का पोस्ट मार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले किया। मिली जानकारी के अनुसार सोनू पुत्र गुरदीप सिंह निवासी खुईयांसरवर का प्रेम प्रसंग मनीषा नाम की लड़की के साथ चल रहा था। किसी बात को लेकर दोनों का टकराव हो गया जिसके चलते प्रेमी सोनू ने नहर में छलांग लगा दी। उसका शव दो दिनों बाद राजस्थान नहर बार्डर पर मिला। थाना खुईयांसवर की पुलिस ने गुरदेव सिंह पुत्र वीर सिंह के बयानों पर उसके बेटे को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाली प्रेमिका के खिलाफ मुकदमा नं. 142, 27.10.2023 भांदस की धारा 306 के तहत मनीषा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी परमजीत ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
फोटो: 1 फाईल फोटो मृतक सोनू व पुलिस पार्टी।

More Stories
लखनऊ २० जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………
नई दिल्ली २० जनवरी २६*आज का राशिफल* *20 जनवरी 2026 , मंगलवार*
नई दिल्ली २० जनवरी२६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*