पंजाब 26 सितम्बर 2023* घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में 5 आरोपियों को जेल भेजा
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
पंजाब 26 सितम्बर 2023* घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में 5 आरोपियों को जेल भेजा
अबोहर, 26 सितम्बर (शर्मा/सोनू): थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी व अन्य पुलिस पार्टी ने मुकदमा नं. 74, 10.07.23 के मामले में आरोपी बूढ़ा सिंह उर्फ मनप्रीत सिंह पुत्र राजिंद्र सिंह वासी अमरपुरा, ज्योति उर्फ नवजात पुत्र नछत्तर सिंह वासी बहाववाला को मारपीट के आरोप में गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।
दूसरी ओर थाना बहाववाला पुलिस ने मुकदमा नं. 53, 29.05.23, भांदस की धारा 452, 323, 427, 148, 149 आईपीसी के तहत ज्योति उर्फ रणजोत सिंह पुत्र नछत्तर सिंह वासी बहाववाला, गोपी उर्फ गगनदीप, शम्मा उर्फ श्याम सिंह पुत्रान राजिंद्र सिंह वासी अमरपुरा को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
एसपीडी मनजीत सिंह ने बताया कि असामाजिक तत्वों तथा लूटपाट करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने गांववासियों से पुलिस का सहयोग करने की अपील की है।
फोटो: पुलिस पार्टी व आरोपी।
More Stories
देवरिया5अगस्त25*छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र का जन्मदिन मनाया गया।
कानपुर5.8.25*मेसर्स डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के लिए 03 दिवसीय कस्टमाइज्ड ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया।
मथुरा5अगस्त25* जैन हॉस्पिटल में एक बच्ची को ओवरडोज इंजेक्शन दिए जाने पर बच्ची का पड़ा शरीर सुन्न