पंजाब 26 दिसम्बर *सराय रोहिला तीन घंटे लेट, यात्रियों हुए परेशान
अबोहर, 26 दिसंबर (शर्मा/सोनू): धुंध के कारण ज्यादातर टे्रने देरी से चल रही हैं जिसके कारण यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आज दिल्ली-सराय रोहिला-बीकानेर ट्रेन अपने निर्धारित समय से 3 घंटे देरी से अबोहर स्टेशन पर पहुंची जिससे कडक़ती ठंड में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस ट्रेन का अबोहर पहुंचने का समय 5.55 बजे अबोहर पहुंचती है लेकिन आज यह ट्रेन करीब 9 बजे अबोहर स्टेशन पर पहुंची।
फोटो: 1, अबोहर स्टेशन पर खड़ी ट्रेन।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
अयोध्या2ओO *टेढ़ी बाजार से पोस्ट ऑफिस तक मार्ग होगा चौड़ा*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *बरिया घाट पर कांवरियों को 19 जुलाई को शाम 4:00 बजे से किया जाएगा नाश्ते का वितरण*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *तहसील सदर में कुल 14 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई*