पंजाब 25 मई 2024* सरसों चोरी करने वाले आरोपियों को जेल भेजा, तीसरा आरोपी फरा
अबोहर 25 मई (शर्मा, सोनू): नगर थाना के प्रभारी नवनीत सिंह, एएसआई मोहन लाल ने सरसों चोरी करने के मामले अजय कुमार पुत्र राकेश कुमार वासी जम्मू बस्ती अबोहर, राजेश कुमार पुत्र राम कुमार वासी गुरूकृपा कालोनी अबोहर से रिमांड के दौरान चोरी की गई सरसों बरामद की थी। आरोपियों को आज रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से अदालत ने उक्त आरोपियों को जेल भेज दिया।
जानकारी अनुसार नगर थाना के प्रभारी नवनीत सिंह, एएसआई मोहन लाल ने सरसों चोरी करने के मामले अजय कुमार पुत्र राकेश कुमार वासी जम्मू बस्ती अबोहर, राजेश कुमार पुत्र राम कुमार वासी गुरूकृपा कालोनी अबोहर को सरसों चोरी के मामले में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दोनों आरोपियों को न्यायाधीश सतीश कुमार शर्मा की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उनहें पुलिस रिमांड पर भेज दिया। इस मामले में तीसरों आरोपी सुखविंद्र सिंह पुत्र कृपाल सिंह वासी अजीत नगर फरार है। नगर थाना पुलिस ने शिव वाधवा पुत्र रूचंद वासी वार्ड नं. 10 सादुलशहर के बयानों पर उनके सरसों के गट्टे चोरी करने के आरोप में मुकदमा नं. 96, 21.05.24 भांदस की धारा 380, 457, 411 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया था।
फोटो : 4, पुलिस पार्टी व आरोपी तथा बरामद सरसों
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
कौशाम्बी 25/11/25* यूपी आजतक न्यूज चैनल कौशाम्बी कई खास खबरें
अयोध्या 25/11/25*बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड यूनिट रौजागांव ने 20-11-2025 तक खरीदे गये गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान
हरदोई 25/11/25*गोद भराई में शामिल होने जा रही महिला के साथ दो बाइक सवार चार बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला के आभूषण लूटे