October 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 25 फरवरी *दिव्य ज्योति जागृति संस्था ने किया चाय नाश्ते का प्रबंध

पंजाब 25 फरवरी *दिव्य ज्योति जागृति संस्था ने किया चाय नाश्ते का प्रबंध

पंजाब 25 फरवरी *दिव्य ज्योति जागृति संस्था ने किया चाय नाश्ते का प्रबंध
अबोहर, 25 फरवरी (शर्मा/सोनू): अबोहर का साफ-सुथरा बनाने के लिए अबोहर के नवनिर्वाचित विधायक संदीप जाखड़ के नेतृत्व में बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया हुआ है। इस दौरान दिव्य ज्योति जागृति संस्थान ने कार्यकर्ताओं के लिए चाय-नाश्ते का प्रबंध किया गया। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान राजिंद्र सोनी, प्रिंस चावला, प्रदीप कुमार, राजिंद्र प्रजापती ने सभी कार्यकर्ताओं को चाय व नाश्ता वितरित किया। इस मौके पर मेयर विमल ठठई, संजय जाखड, दविंद्र सरपंच रामकोट, सीनियर पार्षद मंगतराय बठला, नगर निगम के वार्ड नं. 34 से कांग्रेस प्रत्याशी पुनीत अरोड़ा सोनू, वार्ड नं. 10 के पार्षद अनिल कुमार, डॉ. राजिंद्र गिरधर, वेदप्रकाश अल्ला, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान आर.एस. फोर, समाज सेवी राकेश कलानी कमल खुराना, पुनीत अरोड़ा सोनू, हरिंद्र बेदी, रेणू बेदी पार्षद वार्ड नं. 23, दया धमीजा, पुष्पा, सुदेश यादव, एमसी गुरमुख, राजकुमार निराणियां डिप्टी मेयर, विकास सिंगला, डॉ सतीश नरूला, हरप्रीत सिंह बहल, विनय, सुरिंद्र सिंह बहल, पिरथीराज सेवड़ मैट्रो कालोनी, प्रवीण कुमार फौजी, त्रिलोक सोनी, राजेश लवली, मि_ू सिंह, रविंद्र दूबे, बलदेव शर्मा बिट्टूू ने उनका आभार व्यक्त किया।
फोटो : 3, चाय नाश्ता ग्रहण करते मेयर विमल ठठई, संजय जाखड़ व अपनी आभा अपना अबोहर की टीम।


SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें

Taza Khabar