पंजाब 25 जून *452 का आरोपी खुईयांसरवर पुलिस ने काबू किया
अबोहर, 25 जून (शर्मा/सोनू): खुईयांसरवर के प्रभारी मैडम राजवीर कौर, एएसआई रेशम सिंह ने मुकदमा नं. 161, भांदस की धारा 323, 452 के आरोपी सुखदेव कुमार पुत्र दलीप कुमार को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को न्यायाधीश डयूटी मैजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया। योग्य न्यायाधीश ने उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया। मिली जानकारी अनुसार गांव पंजकोसी निवासी दीपक कुमार पुत्र साहब राम पर उनके घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप में दीपक कुमार के बयानों पर मामला दर्ज किया था। इस मामले में एक आरोपी सुखदेव कुमार को काबू करने में सफलता हासिल की है।
फोटो:2, पुलिस पार्टी व आरोपी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*
मथुरा19जुलाई2025* मथुरा पुलिस द्वारा बढ़ती दुर्घनाओं की रोकथाम व मथुरा वृन्दावन को जाम मुक्त करने हेतु चलाया अभियान