November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 25 जून *452 का आरोपी खुईयांसरवर पुलिस ने काबू किया

पंजाब 25 जून *452 का आरोपी खुईयांसरवर पुलिस ने काबू किया

पंजाब 25 जून *452 का आरोपी खुईयांसरवर पुलिस ने काबू किया
अबोहर, 25 जून (शर्मा/सोनू): खुईयांसरवर के प्रभारी मैडम राजवीर कौर, एएसआई रेशम सिंह ने मुकदमा नं. 161, भांदस की धारा 323, 452 के आरोपी सुखदेव कुमार पुत्र दलीप कुमार को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को न्यायाधीश डयूटी मैजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया। योग्य न्यायाधीश ने उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया। मिली जानकारी अनुसार गांव पंजकोसी निवासी दीपक कुमार पुत्र साहब राम पर उनके घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप में दीपक कुमार के बयानों पर मामला दर्ज किया था। इस मामले में एक आरोपी सुखदेव कुमार को काबू करने में सफलता हासिल की है।
फोटो:2, पुलिस पार्टी व आरोपी