November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 25 जून *सफाई अभियान के दौरान बैंचों व पेड़ों के इर्द गिर्द किया पेंट

पंजाब 25 जून *सफाई अभियान के दौरान बैंचों व पेड़ों के इर्द गिर्द किया पेंट

पंजाब 25 जून *सफाई अभियान के दौरान बैंचों व पेड़ों के इर्द गिर्द किया पेंट
अबोहर, 25 जून (शर्मा/सोनू): आज सफाई अभियान के दौरान भाजपा, आर.एस.एस. कार्यकर्ताओं तथा कांग्रेसी नेता संजय जाखड़ ने मिलकर पार्क में लगे बैंचों व पेड़ों के इर्द-गिर्द पेंट किया। उक्त वक्ताओं ने कहा कि पेंट करने के बाद पार्क की सुंदरता में चार चांद लग जायेंगे। सभी को मिलकर सफाई अभियान में साथ देना चाहिए। शहर हम सबका है और इसकी आभा बहाल करने में सभी को सहयोग देना चाहिए।
फोटो:5, पेंट करते संजय जाखड़ व अन्य।