पंजाब 25 जुलाई* नाबालिग लडक़ी के साथ तीन ने किया बलात्कार, लडक़ी हुई गर्भवती
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपी आज़तक
पंजाब 25 जुलाई* नाबालिग लडक़ी के साथ तीन ने किया बलात्कार, लडक़ी हुई गर्भवती
थाना बहाववाला पुलिस ने किया मामला दर्ज
अबोहर, 25 जुलाई (शर्मा/सोनू): गांव बहाववाला के अंतर्गत एक गांव में नाबालिग लडक़ी के साथ तीन युवकों ने बलात्कार किया। लडक़ी ने अपने रिश्तेदारों के सहयोग से थाना बहाववाला पुलिस को बताया। थाना बहाववाला पुलिस मुकदम नं. 82, 24.7.23 भांदस की धारा 376, पोस्को एक्ट व अन्य धाराओं में तीन युवकों गोल्डी, शुभम, विशाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना बहाववाला प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, एएएसआई लेखराज व लेडी कांस्टेबल व अन्य पुलिस पार्टी ने लडक़ी का सिविल अस्पताल में मेडीकल करवाया जिसमें वह 2 महीने की गर्भवती पाई गई है। थाना प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी जारी है। आरोपियों को जल्द काबूु किया जायेगा। मामले की जांच जारी है।
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*